गुवाहाटी: असम पुलिस में फिर से शुरू हो गई है बीएमआई जांच। दो जनवरी असम में पुलिस कर्मियों के लिए पेशेवर पोशाक सुनिश्चित करने की मुहिम के तहत ‘‘जरूरत से ज्यादा वजन’’ वाले पुलिसकर्मियों की मंगलवार को फिर से बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) जांच शुरू की गई। असम पुलिस के महानिदेशक जी. पी. सिंह ने बताया कि जोरहाट, सिलचर और गुवाहाटी में 1,884 पुलिसकर्मियों की बीएमआई की समीक्षा शुरू की गई। राज्य पुलिस ने पिछले साल अगस्त में सभी पुलिसकर्मियों की बीएमआई जांच शुरू की थी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सबसे पहले जांच कराई थी।

महानिदेशक जी. पी. सिंह ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट किया, ‘‘अगस्त 2023 में बीएमआई जांच के बाद के चरण में 1,884 पुलिस कर्मियों की फिर से जांच शुरू की गई जो मोटापे की श्रेणी (30 प्लस बीएमआई) में थे। इसकी शुरुआत गुवाहाटी, सिलचर और जोरहाट में दो जनवरी 2024 से हुई।’’