कोकराझाड़ के रानिगुली में भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के लिए प्रहरी के रुप में तैनात छठी एसएसबी के जवानों ने असम के हरियाली को बनाए रखने के लिए कमांडेंट विनोद कुमार के निर्देश पर एक दिन में एसएसबी के मुख्यालय रानिगुली के साथ भारत-भूटान सीमा के सभी बीओपी के कार्य क्षेत्रों में 2440 वृक्ष लगा कर सबका ध्यानाकर्षण किया है। प्राप्त सुचना के अनुसार एसएसबी के मुख्यालय रानिगुली में सभी जवानों और अधिकारियों ने मिलकर आठ सौ वृक्ष लगाए तो वहीं बीओपी दादगिरी के खग्राबाड़ी, हितिसार, दादगिरी हाईस्कूल में 440 पौधे, बीओपी धोलखोला में 300,बीओपी टुकडाबस्ती एवं सोनापुर में 500, बीओपी शशिपुर ने नार्थ जमुनागुड़ी संजरांग एमई स्कूल में 400 वृक्ष लगाए हैं। कमांडेंट विनोद कुमार तलवार ने पूर्वांचल प्रहरी को बताया कि हमने देश व राज्य के हरियाली को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान चला रखा है जबतक हमारा लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तब तक हमारा वृक्षारोपण अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर उप कमांडेंट विपल्व डाउलागाजाऊ, प्रभाकर कुमार वैद्य, सहायक कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह व विनय कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।