पूर्वांचल प्रहरी नगर संवाददाता गुवाहाटी: फटाशिल स्थित श्री जलाराम मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक सुदी सप्तमी के मौके पर रविवार को जलाराम बप्पा का 224वा जन्मोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। मंदिर की प्रमुख श्रीमती रंजना बेन व्यास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 19 महिलाओं एवं युवतियों को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण की समाप्ति पर सिलाई मशीन प्रदान की गई, ताकि वे लोग आत्मनिर्भर हो सके। सिलाई मशीन के साथ उन्हें डिप्लोमा की सटिफिकेट भी प्रदान की गई।
इस दौरान सिलाई मशीन तथा अन्नदान में सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं को सम्मानित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर श्री जलाराम भक्त मंडल की चेयरपर्सन श्रीमती रंजन बेन व्यास, हंसमुख भाई ठक्कर संजय शाह, शैलेश नाथवानी, उपेंद्र भाई बविषी, जयसुख खाखरा, विजय व्यास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वृंदा व्यास ने बड़े ही सुंदर तरीके से किया। इससे पूर्व श्री जलाराम भक्त मंडल के तत्वावधान में प्रात: 8.30 बजे पूजा-अर्चना, चरण पादुका पूजन, अभिषेक व आरती के पश्चात इस्कॉन भक्त समूह द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।