धेमाजी जिले  के जोनाई महकमा में पिछले दिनों से हो रहे प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित कई गांवों में प्रशासन की तरफ से राहत कार्य किये जा रहे हैं। जोनाई महकमा के महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी (आईएएस) ने  आज संवाददाताओं से कहा कि जोनाई महकमें में बाढ़ से कुल 17 गांवों  में काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं । साथ ही उन्होने कहा कि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित कबुछापोरी से अब तक 127 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया हैं। जिन्हे मुरकंगसेलेक बालिका विद्यालय में बनाये गए राहत शिविर में रखा गया हैं और राहत शिविरों में रहने वाले लोगो को समुचित स्वास्थय की जांच की व्यवस्था के साथ ही राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा हैं। वहीं राहत शिविर में कोविड 19 कि दिशा निर्देशो का पुरी तरह से पालन किया गया हैं। महकमाधिपति ने कहा कि कबुछापोरी में मवेशीयों के लिए चापर की आपूर्ति किया गया है। मवैशीयों को किसी तरह से खाद्य संकट न हो उसका भी ध्यान रखा जा रहा हैं। महकमाधिपति ने कहा कि 22 अगस्त से 30 अगस्त तक बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच करीब 489 क्विंटल 25 किलो 200 ग्राम चावल,  दाल 91 क्विंटल 28 किलो सात सौ ग्राम , नमक 27 क्विंटल 38 किलो 610 ग्राम के साथ ही मास्क, हैंड सैनिटाइजर, सरसों तेल, मोबमती, साबुन, मच्छरदानी, ट्युबवेल, कम्बल, बाल्टी मग सहित अति अवश्यक सामाग्री आपुर्ती किया गया हैं। साथ ही उन्होंने  कहा कि  बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर खाद्य समाग्री उपल्बध हो इसके लिये पुरी  तरह से नजर रखा जा रहा है।