गुवाहाटीः नवगठित 48वें टंगला विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित एक विशाल जन जागरुकता सभा को संबोधित करते हुए जनसंयोग, जल संसाधन आदि विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने ढाई साल पहले किए गए सभी तीन वादों को पूरा किया है, जिसमें अरुणोदय योजना, 1 लाख सरकारी नौकरी और माइक्रो फाइनेंस ऋण माफी शामिल हैं। मंत्री पीयूष ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के लिए जो कहते हैं उसे अक्षरशः पूरा करते हैं। मंत्री ने कहा कि भाजपा के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से असम में 87,000 बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। असम में गरीब प्रतिभाशाली बच्चों के लिए सरकारी नौकरी पाने का कोई माहौल नहीं था। भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने उस स्थिति में बड़ा बदलाव लाया है। मंत्री ने कहा कि असम के युवाओं को इन सरकारी नौकरियों को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए माहौल बनाया गया है। मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि राज्य सरकार अगले डेढ़ साल में कम से कम 40,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करेगी।

अपने भाषण के दौरान मंत्री पीयूष ने लोगों के लिए काम करते रहने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि असम में लगभग 27 लाख परिवारों तक अरुणोदय योजना पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अगले दो वर्षों में उन लोगों को भी अरुणोदय प्रदान करेगी जो अभी भी इससे वंचित हैं। राज्य सरकार अब तक 2,000 करोड़ रुपए के माइक्रोफाइनेंस ऋण माफ  कर चुकी है। मंत्री हजारिका ने कहा कि गुवाहाटी में प्रस्तावित रिंग रोड से उदालगुड़ी और बीटीआर क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के कार्यकाल में बीटीआर क्षेत्र की सड़कों में सुधार हुआ है। मंत्री हजारिका ने  असम में लगभग 4 लाख महिला आत्म सहायक गुटों की हर सदस्य के बैंक खातों में इस साल 1,000 रुपए  और अगले साल 10,000 रुपए देने की घोषणा की। साथ ही सरकार द्वारा आत्मनिर्भर योजना के तहत 1 लाख बेरोजगार युवाओं को 1 लाख से 5 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करने की बात भी दोहराई।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से असम में एमएसपी प्रणाली शुरू की गई है। इसके कारण राज्य में किसानों को धान की बहुत अच्छी कीमत मिली है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत लोगों को 5.5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी। कांग्रेस सरकार के दौरान असम में केवल छह मेडिकल कॉलेज थे। भाजपा सरकार के दौरान असम में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 12 हो गए। उन्होंने कहा कि यही है परिवर्तन की सरकार। मंत्री ने बीटीआर क्षेत्र में भूमि समस्याओं को हल करने का भी वादा किया। उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए मंत्री हजारिका ने उनसे आगामी लोकसभा में भाजपा को वोट देने का आग्रह किया ताकि एक भी वोट जाया न हो पाए।  मंत्री ने कहा कि जल संसाधन मंत्री के रूप में उन्होंने पिछले तीन वर्षों में बीटीआर में बाढ़ नियंत्रण के लिए 350 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।