मालीगांव:दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए, पूसी रेल ने कुछ विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें अपने मौजूदा समय और ठहराव के अनुसार चलेंगी। तदनुसार, 02 नवंबर से 30 नवंबर, 2023 तक पांच ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05762 (कटिहार-रांची) प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 14:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रांची 03:40 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03 नवंबर से 01 दिसंबर, 2023 तक पांच ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05761 (रांची-कटिहार) प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 05:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन कटिहार 20:00 बजे पहुंचेगी। 03 से 24 नवंबर, 2023 तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 08047 (सांतरागाछी-गुवाहाटी) प्रत्येक शुक्रवार को संतरागाछी से 18:00 बजे रवाना होकर अगले दिन गुवाहाटी 15:00 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04 से 25 नवंबर, 2023 तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 08048 (गुवाहाटी-संतरागाछी) प्रत्येक शनिवार को गुवाहाटी से 16:45 बजे रवाना होकर अगले दिन संतरागाछी 12:30 बजे पहुंचेगी। 04 से 25 नवंबर, 2023 तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 (कटिहार- अमृतसर) प्रत्येक शनिवार को कटिहार से 07:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन अमृतसर 00:05 बजे पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 06 से 27 नवंबर, 2023 तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 (अमृतसर-कटिहार) प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से 12:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन कटिहार 03:30 बजे पहुंचेगी। 05 से 26 नवंबर, 2023 तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05616 (गुवाहाटी-उदयपुर सिटी) प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से 18:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन उदयपुर सिटी 21:05 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 08 से 29 नवंबर, 2023 तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05615 (उदयपुर सिटी-गुवाहाटी) प्रत्येक बुधवार को उदयपुर सिटी से 13:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन गुवाहाटी 23:30 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा, चयनित स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि को 30 अप्रैल, 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 13141/13142 (सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह) तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस का बेलाकोबा स्टेशन पर; ट्रेन संख्या 12345/12346 (हावड़ा- गुवाहाटी-हावड़ा) सराईघाट एक्सप्रेस का धुपगुड़ी स्टेशन पर; ट्रेन संख्या 13053/13054 (हावड़ा-राधिकापुर - हावड़ा) कुलिक एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 15643/15644 (पुरी-कामाख्या-पुरी) एक्सप्रेस का हरिश्चंद्रपुर स्टेशन पर; ट्रेन नं. 13169/13170 (सियालदह-सहरसा जं.-सियालदह) हाटे बाजारे एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 13063/13064 (हावड़ा-बालुरघाट-हावड़ा) एक्सप्रेस का एकलाखी स्टेशन पर; ट्रेन संख्या 13147/13148 (सियालदह-बामनहाट - सियालदह) उत्तर बंगा एक्सप्रेस का समसी स्टेशन पर। यह जानकारी पूसी रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्याची डे की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई है।