उतर लखीमपुर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया जो प्रातः 6 बजे से शिव मंदिर से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कार्यकारणी सदस्य एवं मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। साइकिल मैराथन निर्धारित मार्ग द्वारा होती हुई अपने गंतव्य स्थान लखीमपुर के बाई पास रेलवे ब्रिज पर खत्म हुई जो निर्धारित जगह से लगभग 7:50 किलोमीटर था। इसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। सभी भाग लेने वालों को मंच द्वारा टी शर्ट एवं कैप और परशती पत्र देकर समानित किया। इसमे कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखने का निर्देशन लखीमपुर प्रशासन ने दिया था। साइकिल मैराथन के लिए शाखा के खेल सचिव मुकेश अग्रवाल एवं रचित जैन और इवेंट कन्वेनर मुकेश जैन ने सुचारू रूप से व्यवस्था की । साइकिल मैराथन में भाग लेने वाले सभी महानुभाओं का अध्यक्ष अनुराग चांडक और सचिव आरव लाखोटिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा उतर लखीमपुर द्वारा मेजर ध्यानचंद की जयंती पर साइकिल मैराथन का आयोजन
