धेमाजी जिले की पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नजदीक गत 21अगस्त को मरीढल कॉलेज के दो छात्रा पर कॉलेज के ग्रंथागार में कार्यरत रिंटू शर्मा नामक कर्मचारी ने  जानलेवा हमला किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने छात्राओं को रास्ते में जमीन पर पटक दिया और तेज धारदार हथियार से पहले नंदिता सैकिया के सिर मर हमला किया था। नंदिता के सहेली काश्मीरी दत्त ने बीच-बचाव करने का प्रयास करते समय रिंटू शर्मा ने उस पर भी हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल छात्राओं को तत्काल इलाज के लिए धेमाजी सिविल हस्पताल में भर्ती कराया गया था। नंदिता के बेहतर इलाज के लिए डिब्रूगढ़ भेज दिया गया था। घटना के बाद हमलावर रिंटू शर्मा का घटनास्थल से सौ मीटर दूरी तक पुलिस और स्थानीय लोगों ने पीछा किया और झाड़ियों से फुसलाकर पुलिस ने रिंटू शर्मा को गिरफ्तार  किया था। घटना के 4 दिन बाद नंदिता ने अस्पताल में आज दोपहर को  जिंदिगी और मौत के साथ लड़ते हुए दम तोड़ दिया। नंदिता की मौत का ख़बर फेलते ही राज्य के साथ धेमाजी जिले में शोक की लहर दौड़ गई । साथ ही मरीढल महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने भी शोक संतप्त परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है।