तेजपुर: 15 सितंबर को होटल सिग्नेट में जेसीआई तेजपुर साइन के 9 तारीख से चल रहे जेसीआई वीक का समापन किया गया ।इस समापन समारोह में जेसीआई तेजपुर साइन ने समाज के कई उच्च पद अधिकारियों और समाज कर्मियों को आमंत्रण किया और उनका सम्मान किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में दीपक जी पांडे कमांडेंट आईटीबीपी और एक बहुत ही अच्छे वक्ता को बुलाया गया। 

साथ ही तेजपुर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार नथमल जी टिंबरेवाल जोकि 1970 से ही जेसीआई से जुड़े हुए हैं,समाजकर्मी लक्ष्मी जी अग्रवाल, समाजसेवी का उषा किरण तीव्रवाल को भी अतिथि के रूप में बुलाया और उनका सम्मान किया गया।  जेसीआई तेजपुर साइन के कई सदस्यों को जैसे कि सोनम अग्रवाल ,मनीला अग्रवाल और संगीता अग्रवाल को भी उनके पूरे साल के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मीडिया पार्टनर तेजपुर बज से आए हुए गौरव शाह और श्रीकांत शाह को भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन का एक ही उद्देश्य था जिन लोगों ने पूरे साल में जेसीआई का साथ दिया ,इनको आगे बढ़ने को उत्साहित किया उन सबको धन्यवाद देना।  इस अवसर पर जेसीआई तेजपुर साइन के कुल 20 सदस्य मौजूद थे।