गुवाहाटी: मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी समृद्धि शाखा एवं नगांव शाखा के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के अन्तर्गत नगांव नुरुल अमीन स्टेडियम में ठंडेपानी की मशीन लगाई गई। यह प्रकल्प गुवाहाटी समृद्धि शाखा की अमृतधारा संयोजिका अरुणा शर्मा की देख-रेख में की गई। इसके अंतर्गत शाम 6 बजे से एक कार्यक्रम आयोजित कर ठंडे पानी की मशीन को स्पोर्ट्स एसोसिएशन को सौंपी गई। अमृतधारा का शुभारंभ नगांव सदर विधायक रूपक शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर मायुमं के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़, अमृतधारा संयोजक मनोज पोद्दार, प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य विवेक तोदी एवं अरुण नगरका का फूलाम गामोछा से शाखा द्वारा अभिनंदन किया गया। साथ ही गुवाहाटी समृद्धि की अध्यक्षा बबीता मित्तल ने भी नगांव शाखा व सदर विधायक रूपक शर्मा का अभिनन्दन किया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से भी गुवाहाटी समृद्धि शाखा की अध्यक्षा बबिता मित्तल का स्वागत किया गया। विधायक रूपक शर्मा ने मायुमं के कार्यों की सरहाना करते हुए दोनों शाखाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि इस अमृतधारा का लाभ रोजाना करीबन 1200 बच्चों को मिलेगा।
कार्यक्रम की सफलता हेतु नगांव शाखाध्यक्ष विनीत मोर ने प्रायोजक ओम प्रकाश मित्तल का धन्यवाद दिया। गुवाहाटी समृद्धि शाखा की ओर से अध्यक्षा बबीता मित्तल, सचिव एकता गाडोदिया और उपाध्यक्षा संगीता कोठरी उपस्थित थीं। नौगांव शाखा से अध्यक्ष विनीत मोर, सचिव नारायण पारीक, विवेक तोदी, अमित शर्मा, मनीष गाडोदिया के साथ अन्य कई सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी जनसंपर्क सचिव अंजू शर्मा ने दी।