तेजपुर: स्थानीय होटल सिगनेट के कोलंबिया हॉल में गत दिनों श्याम प्रभु के पावन चरित्र के रसास्वादन के उद्देश्य से एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। उक्त भजन संध्या में तेजपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के करीब 600 धर्मानुरागियों ने भाग लिया। इंपीरियल ग्रुप के संचालक जितेंद्र अग्रवाल ने समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम झंवर तथा दीनदयाल असोपा के गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात् धर्मेंद्र बोथरा, पंकज धारीवाल और महेंद्र बेंगवानी की लोकप्रिय त्रिमूॢत जोड़ी ने भगवान के चरित्र को भक्तों के सामने प्रस्तुत करते हुए उपस्थित जन समुदाय को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में तेजपुर की महिला भजन गायिका संजू असोपा ने भी भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। युवा भजन गायकों ने सभी उपस्थित जन समुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि यदि जीवात्माएं प्रभु के भजनों का रसास्वादन करती हैं तो भौतिक जीवन की व्यथाओं से मुक्त होकर उनका मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। इस खूबसूरत भजन संध्या में आयोजक संजय खेतान, अनिता अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, संतोष-सुमी टीबड़ेवाल, विवेक-खुश्बू टीबड़ेवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और उपस्थित लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
तेजपुर : श्याम प्रभु के नाम पर भजन संध्या आयोजित
