कोकराझाड़: कोकराझाड़ रानिगुली में तैनात छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट प्रभाकर कुमार वैद्य उप कमांडेंट के नेतृत्व में 21-29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह मनाया गया। साथ ही आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का फाइनल मुकावला आयोजित किया गया। इस दौरान वाहिनी मुख्यालय एवं सभी सीमा चौकियों में सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न खेल जैसे फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, वॉकेथॉन, शतरंज, टाग अफ बार, खो-खो एवं बैडमिंटन आदि खेलों की प्रतियोगिता हुई।

 राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज वाहिनी मुख्यालय में वॉलीबॉल का फाइनल मैच कराया गया। साथ ही सीमा चौकी सरलपारा नहरानी दादगिरी शशिपुर, ढोलखोला और दुकरावस्ती के द्वारा सीमावर्ती में रहने वाले ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चो, गांवों के क्लब और एसएसबी के बलकर्मियों के साथ मिलकर क्रिकेट, फुटबॉल व वॉलीबॉल का फाइनल मैच भी हुआ और विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृृत किया गया तथा उन्हें बधाई दी गई। इस खेल प्रतियोगिता के दौरान कार्यवाहक कमांडेंट प्रभाकर कुमार वैद्य, उप कमांडेंट ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में अवगत कराया कि भारत के हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। खेल हमारे दिनचर्या का अंग होना चाहिए क्योंकि खेल हमारे शरीर और मस्तिक दोनों को स्वस्थ रखता है। इस आयोजन में वाहिनी के विनय कुमार मिश्रा सहायक कमांडेंट (संचार), शंभुनाथ बर्मन सहायक कमांडेंट एवं वाहिनी के सभी कर्मचारी एवं ग्रामीण युवक स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।