डिमापुर : केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने सोमवार को नगालैंड के चुमौकेदिमा जिले के अंतर्गत सुखोवी में एक रोजगार मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 25 नई भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शुरू किए जा रहे युवा केंद्रित प्रशासनिक और शासन सुधारों की एक पहचान है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा से अधिक संतुष्टिदायक और संतोषप्रद शायद ही कोई करियर हो। सिंह ने नए रंगरूटों से कहा कि अपने साथी देशवासियों की सेवा करना सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।