गुवाहाटी : मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को गुवाहाटी स्थित राजभवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और राज्य के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों ने शिक्षा सहित सरकार की विकास पहलों से संबंधित राज्य के मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को उन योजनाओं से भी अवगत कराया जो सरकार राज्य के सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए उठा रही है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने राजभवन से संबंधित कुछ गतिविधियों पर भी चर्चा की।