लायंस क्लब गुवाहाटी केयर ने इस बार का स्वाधीनता दिवस व रक्षा बंधन का त्योहार दो स्थानों पर मनाया। सबसे पहले क्लब सदस्यों ने काहिलीपाड़ा स्थित स्नेह नामक महिला वृद्धाश्रम में स्वाधीनता दिवस पर झंडा फहराया। आश्रम की महिलाओं व प्रबंधक के हाथों में राखी बांधकर उन्हें महीने भर का राशन, मिठाई व जूस के पैकेट दिए गए। इसके बाद क्लब के सदस्यों ने पानबाजार पुलिस थाना में जाकर वहां के थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, सचिव ज्योतिका सोनी, कोषाध्यक्ष मनीष जालान के अलावा रवि अग्रवाल, अमित-पूनम अग्रवाल, रश्मि बंसल, अंतिमा लोढ़ा, अंजू लोढ़ा, शीतल जालान, अंजना ककरानिया, नीतीश जालान आदि सदस्य मौजूद थे।