बंगाईगांव: जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने आज बगाईगांव जिले में कई स्थानों का दौरा किया। आज सुबह बगाईगांव जिले के किशन बाजार स्थित ओरसिनी केयर होम नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे और केंद्र के कामकाज का जायजा लिया। इसके बाद वे आई नदी पर सृजनग्राम राजस्व वृत्त के अंतर्गत लालमाटी-हुरमारा में पूरे हुए बांध के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तिनसुकिया और मालेगढ़ के आसपास के इलाकों में बेकी, मानस और ब्रह्मपुत्र नदियों के संगम का भी दौरा किया।

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वे कटाव के स्थायी समाधान के लिए आईआईटी गुवाहाटी से प्राप्त रिपोर्ट को देखने के बाद आगे कदम उठाएंगे। मंत्री श्री हजारिका ने कामतापुर स्वायत्त परिषद कार्यालय का भी दौरा किया। इस दौरान अभयापुरी उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अब्दुल बातेन खांडकर, अभयपुरी दक्षिण (ओजेए) विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप सरकार, जिला आयुक्त नवदीप पाठक, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका, जल संसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता, बंगाईगांव के कार्यकारी अभियंता, कामतापुर स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यपालन अभियंता गोकुल बर्मन आदि उपस्थित थे।