कुआलालंपुर: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को बृहस्पतिवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के ड्रॉ में पहले दौर में बाई मिली। इस साल बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप का आयोजन डेनमार्क के कोपेनहेगन में 21 से 27 अगस्त तक किया जाएगा। वर्ष 2019 में महिला एकल विश्व खिताब जितने वाली सिंधु को मुश्किल ड्रॉ मिला है।

उनकी भिड़ंत थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और शीर्ष वरीय कोरिया की आन से यंग से हो सकती है। इन सभी को ड्रॉ के ऊपरी हाफ में रखा गया है। सिंधु महिला एकल में चुनौती पेश कर रही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। विश्व चैंपियनशिप की गत कांस्य पदक विजेता सात्विक और चिराग की जोड़ी शानदार फॉर्म में चल रही है और इस जोड़ी ने कोरिया ओपन में खिताब के बाद पिछले हफ्ते विश्व रैंकिंग में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया। पुरुष एकल में भारतीय चुनौती की अगुआई फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय करेंगे जिन्हें इस प्रतियोगिता के लिए दूसरी वरीयता दी गई है।

वह पहले दौर में फिनलैंड के केल कोलजोनेन से भिड़ेंगे। पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत की भिड़ंत पहले दौर में क्रमश:मॉरिशस के जॉर्जेस जूलियन पॉल और जापान के केंता निशिमोतो से होगी। प्रणय पिछले 12 महीने में सबसे अधिक निरंतर प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं और अभी उनकी विश्व रैंकिंग नौवीं है। उन्होंने मई में मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता और पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उप विजेता रहे। महिला युगल में भारत ने दो जोडिय़ां उतारी हैं। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को पहले दौर में बाई मिली है। पुरुष एकल में 64 जबकि महिला एकल में 48 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।