ढेकियाजुली: अखिल असम कलवार समाज के शोणितपुर जिला शाखा की तृतीय त्रिवार्षिक आम सभा आज स्थानीय श्रीश्री सूर्य षष्ठी पूजा समिति के प्रेक्षागृह में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत संपन्न हुई। कलवार समाज की शोणितपुर जिला शाखा के अध्यक्ष रामविलास जयसवाल ने अखिल असम कलवार समाज का ध्वाजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।

अखिल असम कलवार समाज की केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामसरोवर चौधरी, अखिल असम कलवार समाज की केंद्रीय समिति के महासचिव राम मनोहर जायसवाल, केंद्रीय समिति के सलाहकार (विश्वनाथ चाराली) गणेश प्रसाद गुप्ता, केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष (ढेकियाजुली) सिद्धेश्वर प्रशाद जयसवाल, केंद्रीय समिति के  उपाध्यक्ष (तेजपुर) सियाराम चौधरी, केंद्रीय समिति के सदस्य (तेजपुर) रेखा जयसवाल, केंद्रीय समिति के सदस्य (खारूपेटिया) विजय जयसवाल सभा में उपस्थित थे।

अखिल असम कलवार समाज की शोणितपुर जिला शाखा के अध्यक्ष रामविलास जयसवाल को आसन ग्रहण कराने के बाद राज्य के विभिन्न इलाकों से आए अतिथियों को मंचस्थ कराया गया। इसके बाद स्वागत भाषण एवं अभिनंदन किया गया। अखिल असम कलवार समाज की शोणितपुर जिला शाखा के महासचिव राजिंद्र कुमार जायसवाल ने उद्देश्य व्याख्या करने के बाद प्रतिवेदन पाठ किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

अखिल असम कलवार समाज के शोणितपुर जिला शाखा की पुराने समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। इस वर्ष आगामी केंद्रीय समिति की महासभा के मद्देनजर पुरानी समिति को बहाल रखा गया। अखिल असम कलवार समाज की शोणितपुर जिला शाखा की कार्यकारी समिति में अध्यक्ष रामविलास जयसवाल को अध्यक्ष, उमाशंकर जयसवाल को कार्यकारी अध्यक्ष, सियाराम चौधरी और बिन्देसरी भगत को उपाध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार जायसवाल को महासचिव, जगरनाथ चौधरी और धनश्याम जयसवाल को सचिव, रामचंद्र कलवार, संतोष चौधरी और गायत्री कलवार को संयुक्त सचिव नियुक्त कर शक्तिशाली समिति का गठन किया गया।

उक्त बैठक में अखिल असम कलवार समाज की केंद्रीय समिति की 14वीं वार्षिक महासभा के लिए विचार-विमर्श करने के अलावा समाज के विकास तथा उत्थान के लिए विचार-विमर्श सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया गया। सूत्रों के अनुसार अखिल असम कलवार समाज की केंद्रीय समिति की 14वीं वार्षिक महासभा ढेकियाजुली में आगामी जनवरी में करने का प्रस्ताव पारित किया गया।