राज्य में वर्तमान वर्ष में हाईस्कूल शिक्षांत तथा  हाई मदरसा पास करने वाले डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षानुष्ठानों में आसन उपलब्ध नहीं होगा। शिक्षामंत्री डॉ. रनोज पेगु ने मीडिया को दी सूचना के अनुसार वर्तमान वर्ष में मैट्रिक में 3,97,132 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसके विपरीत एचएस में अध्ययन करने के लिए सरकारी तथा प्रादेशीकृृत शिक्षानुष्ठानों में 3,35,272 आसन उपलब्ध है। शिक्षामंत्री के अनुसार मैट्रिक पास करने वाले 61,860 विद्यार्थियों को व्यक्तिगत अथवा वेंसर शिक्षानुष्ठानों में भर्ती होना पड़ेगा। शिक्षा विभाग के सूत्र के अनुसार राज्य में व्यक्तिगत तथा वेंसर शिक्षानुष्ठानों में कुल 15-20 हजार आसन उपलब्ध होगा। इसका मतलब होगा कि इस वर्ष में करीब 40 हजार विद्यार्थियों को एचएस कक्षा में भर्ती होने की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा एचएस के कला, वाणिज्य तथा विज्ञान तीनों शाखाओं में कुल 2.46 लाख विद्यार्थी पास हुए हैं। परंतु शिक्षामंत्री पेगु के अनुसार सरकारी और प्रादेशीकृृत शिक्षानुष्ठानों में स्नातक कक्षा में अध्ययन करने के लिए 1.70 लाख आसन उपलब्ध हैं। इसका मतलब है वर्तमान वर्ष में करीब 76 हजार विद्यार्थियों को स्नातक कक्षा में अध्ययन का अवसर नहीं मिलेगा। यहां उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड से भी अनेक विद्यार्थी आते हैं। अतः वर्तमान वर्ष में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को अध्ययन की सुविधा नहीं मिल सकती। शिक्षामंत्री के अनुसार मैट्रिक तथा एचएस पास अनेक विद्यार्थी वृत्तिमूलक पाठ्यक्रम में नाम भर्ती करते हैं तथा अनेक विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए नाम भर्ती नहीं करते। इसलिए विद्यार्थियों के लिए आसन की समस्या नहीं होगी।