रात के वक्त या फिर लंबी छुट्टियों पर जाने पर एलपीजी गैस सिलिंडर से रिसाव होने लगता है। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं। गैस रिसाव एक गंभीर समस्या है। यह कभी भी हादसे का रूप ले सकती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने चाहिए। अक्सर देखने को मिलता है कि इस परिस्थिति का सामना कर रहे उपभोक्ताओं को समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं। मसलन कहां शिकायत करें, गैस का रिसाव ज्यादा होने पर कहां पर शिकायत करें और किन सेफ्टी टिप्स को बचाव के लिए इस्तेमाल करें। ऐसे में अगर कभी आप इस स्थिति में फंसते हैं तो आपको 1906 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करना होगा। शिकायत के बाद संबंधित एजेंसी के कर्मचारी डेढ़ से दो घंटे के भीतर घर पहुंचकर शिकायत दूर कर देते हैं।
सेफ्टी टिप्सः इलेक्टि्रकल स्विच न चलाएं, स्टोव के नॉब बंद रखें, रिसाव है या नहीं इसका पता माचिस की तीली जलाकर कतई न लगाएं, प्रेशर रेग्यूलेटर को दायीं ओर मोड़कर बंद स्थिति में रखें।