नई दिल्ली : भारत की करमन कौर थांडी ने अमरीका में इवान्सविले प्रतियोगिता जीतकर अपने कैरियर का दूसरा डब्ल्यू60 आईटीएफ टेनिस खिताब जीता। करमन ने रविवार को कड़े मुकाबले में यूक्रेन की यूलिला स्टारोडुब्तसेवा को तीन सेट में 7-5 4-6 6-1 से हराकर आईटीएफ महिला विश्व टूर पर अपना दूसरा एकल खिताब जीता। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 60 हजार डॉलर थी। इस जीत के साथ सानिया मिर्जा के बाद करमन अमरीका में पेशेवर खिताब जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं। करमन ने अपना पहला डब्ल्यू60 आईटीएफ खिताब पिछले साल सेगुने में जीता था। यह करमन के कैरियर का चौथा खिताब है। इवान्सविले में करमन ने पहले दौर में मैक्सिको की मारिया फर्नांडा नवारो को हराया और फिर अगले दौर में स्थानीय खिलाड़ी मारिबेला जमारिप्पा को शिकस्त दी। करमन ने क्वार्टर फाइनल में अमरीका की वाइल्ड कार्ड धारक एली किक को 6-3 6-3 से शिकस्त दी जबकि सेमीफाइनल में अमरीका की मैकार्टनी केसलर को सीधे सेट में 6-4 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। करमन की मौजूदा डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग 261वीं हैं और वह देश की दूसरे नंबर की महिला खिलाड़ी हैं।
करमन कौर थांडी ने जीता दूसरा आईटीएफ डब्ल्यू60 खिताब
