सोनारी: पड़ोसी राज्य नगालैंड के मोन जिले से अल्फा के लिए भूमिगत रूप से धन संग्रह करने वाले लिंक मैन को गत 22 जुलाई को असम रायफल्स ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार जहां अल्फा ऊपरी असम के चाय बागानों में धन की मांग करने के साथ धन संग्रह में तेजी ला रहा है, वहीं कुछ भूमिगत लिंक मैन उनके लिए कार्य करने में जुट गए हैं। ऐसी ही एक गुप्त सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी कि अल्फा के लिए धन संग्रह कर एक लिंक मैन टोंगलोम चुमलेंग, निवासी याचिंग, जिला मोन को असम राइफल्स ने मोन टाउन से पकडऩे में सफलता प्राप्त की। उसके पास से 3.2 लाख रुपए नगद बरामद करने के साथ ही पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।