गुुवाहाटी: नगर मे नवगठित शाखा मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी अमृत स्टार्स शाखा ने सावन सोमवार के पवित्र दिन पर गुवाहाटी में लाचित नगर स्थित प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर के सामने में एक भव्य कांवरिया पदयात्री सेवा शिविर का आयोजन किया। रात्रि 10 बजे शुरू हुआ शिविर सुबह 4 बजे समाप्त होने तक जारी रहा। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, जोन 1 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया,पूर्वोत्तर प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान, मितेश सुराना (प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष, प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराणा एवं प्रियंक जालान (प्रांतीय सहायक मंत्री, मंडल एफ) समेत विभिन्न प्रांतीय कार्यकारी सदस्य और स्थानीय शाखा के गणमान्य शाखा पदाधिकारीगण उपस्थित थे। पूरबी डेयरी और मजेदार गोल्ड टी के विशेष योगदान से शिविर अच्छी तरह से सुसज्जित था, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रतिभागियों को चाय, मिल्क शेक और ठंडा पानी परोसा गया, जिससे रात भर की भक्ति के दौरान बहुत जरूरी ताजग़ी मिल सके। श्रावण के शुभ महीने के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से हजारों भक्त अपनी प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने के लिए बशिष्ठ मंदिर से शुक्रेश्वर तक पद यात्रा करके जल चढ़ाते हंै।
मायुमं गुवाहाटी अमृत स्टार्स ब्रांच का कांवडिय़ा सेवा शिविर
