देश में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ने के मद्देनजर चिकित्सा विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरी लहर की आशंका रहने वाले राज्य में असम समेत देश के दस राज्यों को सतर्क कर दिया है। केंद्र सरकार के तथ्यों के मुताबिक इन दस राज्यों की सूची में असम के अलावा पूर्वोत्तर के मेघालय, मणिपुर व मिजोरम भी शामिल है। खासकर दस राज्यों के 46 जिलों में कोविड संक्रमण की रोजाना दर दस प्रतिशत से अधिक है। इसके तहत संक्रमित जिलों में कोविड विधियों के पहले की अपेक्षा अधिक कठोर रूप से पालन करने का राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को राज्यों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में केंद्र ने संबंधित राज्यों को तीसरी लहर के मामले में सतर्क कर दिया। सूत्रों के मुताबिक देश के 53 जिलों में रोजाना संक्रमण दर 5 से 10 प्रतिशत है। खास तौर पर केरल में कोविड की संक्रमण दर भयंकर रूप से बढ़ रही है। केंद्र ने होम आइसोलेशन में रहे रोगियों के नियमित निगरानी का सुझाव दिया है। होम आइसोलेशन में रहे रोगियों की मृत्यु दर नियंत्रण में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को यथोचित व्यवस्था लेने का आग्रह किया है।