बंगाईगांव: मारवाड़ी युवा मंच की बंगाईगांव शाखा ने डेड बॉडी फ्रीजर मशीन की सेवा शुरू की। मालूम हो कि बंगाईगांव शाखा द्वारा मंच बैनर के तले एंबुलेंस सेवा, शव वाहिनी सेवा, ऑक्सीजन सेवा, भवन, रक्तदान आदि सेवाएं निरंतर रूप से जारी है। बंगाईगांव मारवाड़ी समाज के समाजसेवी तथा व्यवसायी फूलचंद जांगड़ ने अपनी पत्नी स्व. यशोदा देवी जांगिड़ की यादगार में मारवाड़ी युवा मंच को यह मशीन दान में दी है, जिसका संचालन व देखरेख मारवाड़ी युवा मंच की बंगाईगांव शाखा करेगी। दानदाता फूलचंद जांगिड़ ने बताया कि दो वर्ष पहले उनकी पत्नी का अचानक देहांत हो गया था और किसी कारण उनका शव दो दिन तक घर में रखना पड़ा। उस समय कहीं पर भी खोजने से डेड बॉडी फ्रीजर मशीन मुझे नहीं मिली।

उसी दिन मैंने सोचा कि आने वाले दिनों में मैं यह सेवा किसी तरह से बंगाईगांव में जरूर चालू करवाऊंगा ताकि किसी को किसी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं हो और इस सेवा को करने के लिए युवा मंच से बेहतर कोई भी संस्था नहीं हो सकती। बंगाईगांव शाखा के अध्यक्ष पीयूष सुराणा ने दानदाता का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बंगाईगांव जागृति शाखा की अध्यक्ष संजु भंसाली सचिव अर्चना सूरेका एवं कोषाध्यक्ष दीपाली अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष उर्मिला जैन, पूर्वोत्तर प्रांत के परमानेंट आमंत्रित सदस्य निर्मल कुमार बैद तथा संगठन विस्तार के चेयरमैन सरजीत सिंह भारी, मंच के उपाध्यक्ष मुकुल जैन, जीतेश बजाज, बाबूलाल सिंघानिया, मुकेश दुग्गर, विशाल जैन आदि सदस्य मौजूद थे। इस दौरान सरजीत सिंह भारी ने भी वक्तव्य रखा। वहीं शाखा की तरफ से दानदाता फूलचंद जांगिड़, समाजसेवी धर्मचंद मोदी एवं बाबूलाल भाटी का फुलाम गामोछा से सम्मान किया गया। शाखा के इस कार्यक्रम के संयोजक मुकेश दुगड़ की अगुवाई में सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। अंत में अध्यक्ष पीयूष सुराणा ने सभी को धन्यवाद दिया।