गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गौहाटी का शपथ ग्रहण समारोह समाजसेवी लायन अजय पोद्दार की अध्यक्षता व लायंस इंटरनेशनल की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन अरुणा ओसवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नई पदाधिकारियों की टीम में क्लब के सचिव राजेश भूत, कोषाध्यक्ष सीए राजेश केडिया एवं टीम के अन्य सदस्यों को भी समारोह पूर्वक पद की शपथ दिलाई गई एवं 2022-23 की अवधि के लिए विधिवत पदस्थापित घोषित किया गया। समारोह में जिला गवर्नर लायन निर्मल भूरा, तत्काल पूर्व जिला गवर्नर बलराम सिंह राठौड़ और कई पूर्व जिला गवर्नर और जिला कैबिनेट सदस्य सहित कई प्रतिष्ठित लायन शामिल थे।

इस कार्यक्रम के दौरान, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल भूरा ने 8 नए सदस्यों को लियोनिज्म में शामिल किया, जिससे कुल सदस्यों की संख्या 260 हो गई। किशोर साबू और अजय पोद्दार को लियोनिज्म में उनकी सेवा के लिए अरुणा अभय ओसवाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा प्रमाण पत्र और लायंस में सक्रिय भूमिका के लिए दिलीप सराफ और मनोज भजनका को अंतर्राष्ट्रीय लैपेल पिन प्रदान किया गया। लायन क्लब ऑफ़ गौहाटी दृष्टि संरक्षण, भूख उन्मूलन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, सार्वजनिक शौचालय, पीने योग्य पानी और कई अन्य क्षेत्रों में गुवाहाटी और उसके आसपास के समुदायों की निरंतर सेवा कर रहा है। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन मनोज भजनका थे। यह जानकारी कमलेश गोयल ने दी।