गुवाहाटी: लियो क्लब ऑफ  गौहाटी ग्रेटर सम्राट के तत्वावधान में तथा गौहाटी लायंस नेत्र अस्पताल की मदद से रविवार को तरुण नगर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर के दौरान तरुण नगर के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा 131 लोगों के  नेत्र संबंधित विभिन्न बीमारियों की जांच व इलाज की गई। जरूरत पडऩे पर दवाई देने के अलावा मरीजों की जरूरत के हिसाब से चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय सलाह दी गई है। इस मौके पर लियो की मुख्य सलाहकार बेला नावका, क्लब की अध्यक्ष बोंदिता देशमुख और सचिव चेतन अग्रवाल के अलावा क्लब के अन्य सदस्यों के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर सफलता के साथ संपन्न किया गया।