गुवाहाटी : लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गल्र्स के नए सत्र 2023-24 के लिए आशिका सरावगी को नए अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की। इससे पहले वर्तमान अध्यक्ष ख्याति जैन की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एमडी 322 के मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो आयुष गुप्ता, बीएस राठौड़ की उपस्थिति में एलवाई 2023 के निदेशक मंडल की विधिवत स्थापना करने के लिए उड़ीसा से पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लियो अंजन रॉय सम्माननीय अतिथि, डीसीएलसी प्रतीक किल्ला के अलावा कई लियो और लायंस के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशिका सरावगी ने अपने कार्यकाल के प्रथम कार्यक्रम का  पहला विकास सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किया। सीए तनुज जालान,ख्याति जैन द्वारा सत्र संचालित लिया गया।