बॉक्सर लवलीना बरगोहांई ने तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को मात दी। क्वार्टर फाइनल में लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी। अब सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसानेज सरमेनेली से होगा।