अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने 14 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हुई व्यापक हिंसा की निंदा करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की कड़ी आलोचना की है। डॉ. साहा ने लोकतंत्र के सार को सही मायने में समझने और शांतिपूर्ण चुनाव कैसे आयोजित किए जा सकते हैं, यह देखने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं को त्रिपुरा आने का निमंत्रण भी दिया। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान लगभग 18 लोगों की जान चली गई।