गुवाहाटी: राज्य में सब्जियों की कीमतों में उछाल से राज्यवासियो का बजट बिगड़ गया है, परंतु राज्य सरकार इस पर नकेल लगाने को लिए कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है। जिसको लेकर राज्यवासियों में सरकार के खिलाफ कोफी रोष व्याप्त है। वहीं आए दिन विभिन्न दल-संगठन सड़को पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। गत दिनो असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के साथ अन्य सगठनों ने प्रदर्शन किया। अब अखिल कामरूप (महानगर) जिला छात्र संघ भी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में कूद पड़ा है।
आज आसू कार्यकर्ताओं ने मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। आसू के शाखा संगठन अखिल गुवाहाटी छात्र संघ के समर्थकों ने महानगर के उजान बाजार स्थित शहीद न्यास के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महंगाई को रोकने के मांग में लिखे श्लोगन वाले बैनर पोस्टर के साथ लौकी, बैंगन के साथ अन्य सब्जियो को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान समर्थको तथा पुलिस के जवानों के बीच धक्का -मुक्की भी हुई। आसू सदस्यों का कहना है कि दैनिक रुप से व्यवहार में आने वाली सब्ेिजयो की बढ़ती किमत से आम लोगों पर अधिक बोझ बढ़ गया है। सरकार को समय रहते महंगाई पर नकेल लगाना चाहिए। उनका कहना था कि राज्य सरकार के खाद्य वितरण विभाग व टास्क फोर्स की टीम की ओर से गत दिनो गणेशगुड़ी बाजार का दौरा किया गया। कई दुकानों पर अभियान भी चलाया गया, परंतु अभियान भी महंगाई पर नकेल कसने पर विफल साबित हो रही है।