रंगापाड़ा: भारतीय सैनिक अजेय, अपराजित, अनुशासित, निर्भीक, राष्ट्रीय भक्त, इसके अलावे विपरीत परिस्थितियों में भी जैसे कठोर जलवायु, गगनचुंबी बर्फीली चोटियों की हड्डी जमाने वाली सर्दी, दुर्गम घाटी, घने पहाड़ जंगल, रेगिस्तान की भयानक गर्मी तथा असामान्य जल जीवन आदि भारतीय सैनिक की राष्ट्र भक्त पहचान हैं। इसके अलावे भी ये सैनिक सब, प्रत्येक ओर से देश की सुरक्षा को लेकर ध्यान में रखते हुए वर्तमान में नवयुवकों को सैनिक की तरह संवारने में तत्पर रहते हैं। ठीक इसी प्रकार बीते दिनों आईजीएआर (ईस्ट) के तत्वावधान में  21 सेक्टर अंतर्गत चारद्वार स्थित लोकरा बटालियन ने भारतीय सेना और असम राइफल्स के विषय में ज्ञान विकास एकाडमी विद्यालय में लगभग 89 विद्यार्थीयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी पहलुओं पर जानकारी दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को सेना में शामिल होने को लेकर उत्सुकता देखा गया।