गोलाघाट: गोलाघाट स्थित सीआरपीएफ की 142वीं बटालियन की मेजबानी में तथा बिरेन्दर कुमार शर्मा, महानिरीक्षक परिचालन, जोरहाट और हनुमंत सिंह रावत, उप महानिरीक्षक खटखटी रेंज के मार्गदर्शन में आज हालमीरा स्थित खेल मैदान में पांच दिवसीय सीआरपीएफ अंतर वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता 2023 की शुरुआत हुई। 142वीं बटालियन के कमांडेंट सोमनाथ महाराणा द्वारा इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों तथा जवानों को संबोधित करते हुए जीवन में खेल के महत्व की जानकारी दी और सभी से अपनी दिनचर्या में खेल को शामिल करने का आहवान किया। आगामी 15 जुलाई तक आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता में सीआरपीएफ के 20, 30, 36, 119, 138, 142, 149, 155, 171 और 186 बटालियन की टीमें हिस्सा लेंगी।