तेजपुर: मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा ने गत दिनों एक रोमांचकारी लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय 80 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जहां लूडो के प्रेमी सभी आयु के बच्चे, युवा, बुजुर्ग तथा औरतें सभी ने उत्साह के साथ खेल का आनंद लिया। इस खेल को चार भागों में खिलाया गया 6-12 साल की आयु 13-21 वर्ष की आयु, 22 से 45 वर्ष की आयु और 46 के ऊपर की आयु वाले लोगों के लिए। 6-12 की आयु में मनन जैन विजेता रहे वहीं 13-21 की आयु में काशवी पटवारी, 22-45 वर्ष की आयु में शीतल जाजोदिया, 46 के ऊपर की आयु में मंजु पसारी विजेता रहीं। इस कार्यक्रम की संयोजिका सोनी बगडिय़ा थीं। इस कार्यक्रम में सभी को आनंद मिला। सभी प्रतियोगियों के चेहरों पर मुस्कान और हंसी दिखाई दी। इस कार्यक्रम में जागृति शाखा की अध्यक्ष शर्मिला लोहिया, कोषाध्यक्षा मनीषा मंत्री और शाखा की सदस्याएं मौजूद थीं। जागृति शाखा ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया। साथ ही शाखा की सभी सदस्याओं को भी धन्यवाद देती कि उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।