ढेकियाजुली:  मारवाड़ी युवा मंच की ढेकियाजुली शिखर शाखा ने गत 6-8 जुलाई तक तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर मारवाड़ी पंचायत के भवन में आयोजित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मारवाड़ी युवा मंच के ढेकियाजुली शिखर शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में 27 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों को योग, श्लोक, जुंबा, हिप हॉप डांस, नॉन गैस कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट में पॉट पेंटिंग, फ्रेंडशिप बैंड एवं फोटो फ्रेम बनाना सिखाया गया। उक्त शिविर के तीसरे दिन सभी बच्चों को यहां के कोनोका रिजॉर्ट ले जाया गया जहां उन्होंने खेल-कूद के साथ खूब मस्ती किया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले उक्त शिविर में बच्चों के नाश्ते से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी । कार्यक्रम की संयोजक दीपिका बिनानी एवं निशा अग्रवाल थीं। तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की संयुक्त मंत्री मंजु चांडक, अंबिका सारडा, प्रीति पटोदिया, मधु लाहोटी, पूजा अग्रवाल, कोमल पटोदिया, कृृति पटोदिया, पूजा अग्रवाल, कृृष्णा राठी, पूजा अग्रवाल, उर्वशी राठी, ममता पारीक एवं सीमा डागा का विशेष सहयोग रहा। बच्चों के माता-पिता इस शिविर के संचालन से काफी खुश थे। वहीं उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच को धन्यवाद दिया। मारवाड़ी युवा मंच की ढेकियाजुली शिखर शाखा के अध्यक्ष अमित चांडक, सचिव जयप्रकाश पारीक, कोषाध्यक्ष विक्रम मनौत ने इस आशय की जानकारी दी।