जोरहाट: जिले के भोगदोई पुलिस चौकी अंतर्गत चेनीआमगुड़ी के बसापथार सड़क के किनारे खरी डब्ल्यूआरभी होंडा गाड़ी अचानक धूं-धूकर जल उठी, जिसे लेकर अंचल में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के कुछ ही समय के भीतर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मालूम कि उक्त वाहन डिब्रूगढ़ के रेलवे विभाग में कार्यरत लक्ष्येश्वर हैंडिकै की पत्नी प्रनीता हंडिकै के नाम पर पंयीकृृत है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हैंडिकै परिवार बसापथार स्थित अपने घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। वे घर पहुंचने वाले ही थे कि इसी बीच तकनीकी खराबी होने के चलते गाड़ी रूक गई। फिर उन लोगों ने गाड़ी को वहीं किनारे लगाकर घर चले गए। इधर वो लोग जैसे घर पहुंचे तो उनके गाड़ी जलने की खबर उन्हें मिली। मौके पर मौजूद कई लोगों ने गाड़ी जलती देख इसकी जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। खबर पाते विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे बुझाने में जुट गई। मगर आग पर काबू पाने तक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।