गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल का स्थापना समारोह व नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अध्यक्ष रितु पोद्दार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अध्यक्ष ने क्लब के सभी सदस्यों का अपने संबोधन में स्वागत किया। सचिव राधा अग्रवाल ने 2022-23 में सभी कार्यों की रिपोर्ट दी। इंस्टालेशन अधिकारी निवर्तमान लायंस जिलापाल बी एस राठौड़ ने पिछले साल नए बोर्ड्स का गठन किया था और 2023-24 के लिए और अधिक काम करने का प्रस्ताव दिया। 2023-24 की अध्यक्ष बरखा अग्रवाल, सचिव मोनिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष रंजू अग्रवाल और नई टीम को शपथ दिलाई। नवनियुक्त अध्यक्ष ने क्लब को और उंचाई में ले जाने के लिए सभी का समर्थन मांगा। इंस्टालेशन प्रोग्राम में लायंस जिला के पूर्व जिलापाल एमपी अग्रवाल, एमएल अग्रवाल, एल एन अग्रवाल ने भी नई कार्यकारिणी को शुुकामनाए दी। इस कार्यक्रम की कार्यक्रम संयोजक श्याम सुंदर संगनेरिया और प्रेम शाह थे। क्लब के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
लायंस क्लब अनमोल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
