२२वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर  ईटानगर राजभवन में आज एक माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कोविड महामारी के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने माल्यार्पण किया तथा भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों के कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए पूरी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उन चुनौतियों पर प्रकाश डाला जिनका इस युद्ध में भारतीय सैनिकों को सामना करना पड़ा था। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के 527 शहीद वीरों के पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान को याद किया जिनकी बहादुरी और वीरता के परिणामस्वरूप कारगिल हाइट्स से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया गया।