वास्तु में ऐसे तमाम पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्हें अगर सही दिशा में लगाया जाए, तो वो घर में बरकत लेकर आते हैं। उन्हीं में से एक है स्पाइडर प्लांट। स्पाइडर प्लांट देखने में काफी खूबसूरत होता है, इस कारण ज्यादातर लोग इस पौधे को घर में सजाने के लिए रखते हैं। लेकिन वास्तु के लिहाज से देखा जाए तो ये पौधा आपकी तकदीर बदल सकता है। इसे सही दिशा में लगाया जाए तो ये घर में सकारात्कता लेकर आता है और धन आगमन के रास्ते खोलता है।
इतना ही नहीं स्पाइडर प्लांट को प्रदूषण को दूर करने के मामले में भी काफी अच्छा माना जाता है। ये एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और हवा में मौजूद कार्बन मोनो ऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मलाडेहाइड आदि विषैले पदार्थों को दूर करने का काम करता है। स्पाइडर प्लांट इनडोर प्लांट है, ऐसे में ये घर के अंदर के प्रदूषण को दूर करने का काम करता है। अगर आप इस पौधे को कार्यस्थल पर रखते हैं तो आपको बेहतर परिणाम मिलते हैं।
कार्यस्थल का माहौल सकारात्मक होता है, काम में एकाग्रता बढ़ती है और तरक्की होती है, जिससे फाइनेंशियल ग्रोथ होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार स्पाइडर प्लांट घर की उत्तर, पूर्व, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना अच्छा होता है। इन दिशाओं में रखने से ये शुभ परिणाम देता है। लेकिन स्पाइडर के पौधे को कभी दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए। वरना आपको इसके अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। स्पाइडर का पौधा आपके घर की खूबसूरती बढ़ाता है, लेकिन इसे लगाने के बाद ये जरूर याद रखें कि पौधा सूखने न पाए। पौधे का सूखना नकारात्मकता लेकर आता है।