होजाई : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस), होजाई शाखा द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय जुगल किशोर केडिया सभागार में आयोजित उक्त समारोह की अध्यक्षता ज्योति सुरेका ने की। समारोह में पूर्व कोषाध्यक्ष शकुंतला भिमसरीया का सम्मान किया गया, जो पिछले 10 सालों से समिति से जुड़ी हुई हैं एवं भविष्य में स्थाई तौर पर गुवाहाटी में रहने का कार्यक्रम है। साथ ही साथ यह होजाई के लिए बड़े गर्व की बात है कि होजाई से मास्टर ध्रुव भिमसरीया ने असम बुक्स ऑफ रिकार्ड में अपनी जगह बनाई हैं एवं मिस्टर प्रतीक भिमसरीया ने दस वन हॉर्न राइनो को एक फ्रेम में लेकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। दोनों को शाखा की ओर से सर्टिफिकेट एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति ने उक्त लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। समारोह में प्रमिला भीमसरिया, मामता खाखोलिया, प्रीति पंसारी, बिमला पंसारी, सरिता सरावगी, पिंकी पंसारी, सुनीता भीमसरिया, संगीता भीमसरिया, मृदुल अग्रवाल, योगिता सरावगी, बिनीता सरावगी, इशु भीमसरिया, सारदा भीमसरिया, रीना भीमसरिया, प्राची चनानी, सोनल भीमसरिया, कीर्ति अग्रवाल आदि उपस्थित थी। समारोह के अंत में सचिव प्रियंका सरावगी ने धन्यवाद दिया।