असम में पहले चरण में केवल गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) क्षेत्र में शराब की ऑनलाइन बिक्री होगी। धीरे-धीरे राज्य के अन्य क्षेत्रों में इसकी शुरुआत की जाएगी। आबकारी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू पाबंदियों और उच्चतम न्यायालय व मद्रास उच्च न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिनमें कहा गया है कि भीड़ लगने से रोकने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए शराब की अप्रत्यक्ष रूप से बिक्री की जाए, जिनमें ऑनलाइन बिक्री भी शामिल है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुवाहाटी नगर निगम क्षेत्रों में शराब और बीयर की ऑनलाइन बिक्री तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, पंजाब जैसे राज्यों में पहले ही शराब की ऑनलाइन बिक्री व होम डिलिवरी शुरू की जा चुकी है।
गुवाहाटी में शराब की ऑनलाइन बिक्री हुई शुरू
