गुवाहाटी: नीलाचल पहाड़ पर अंबुवासी महायोग का समापन हो चुका है, ऐसी मान्यता है कि अंबुवासी के समापन के तीन दिन बाद तक माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाना बड़ा फलदायी होता है। इसी कारण अधिकाधिक संख्यक आम व खास लोग भी माता रानी की पूजा-अर्चना करते हंै। इसी कड़ी में आज माता कामाख्या मंदिर परिसर में दिन के करीब 11 बजे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत भी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने माता रानी की पूजा कर मनवांछित फल प्राप्ति की कामना की। मालूम हो कि कंगना की नई ङ्क्षहदी फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो रही है, इसकी सफलता की कामना भी की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कंगना असम में कई बार अपनी फिल्म की शूङ्क्षटग के लिए आ चुकी हैं। इसके साथ ही कई बार कामाख्या देवी की अराधना के साथ दर्शन भी कर चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार वे गत मंगलवार को ही नीलाचल पहाड़ पर पहुंची। इसके साथ ही यहीं एक होटल में रुकीं इसके साथ ही मनोरथ पूर्ण होने के लिए मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ करवाया। मालूम हो कि इन दिनों मंत्री, नेता व अभिनेता के साथ अन्य नामचीन लोग भी आकर माता रानी के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। गत दो दिनों तक साधारण भक्तों की सुविधा के लिए 26 व 27 जून को विशेष दर्शन ( 501) वाला टिकट वाले पास के साथ वीवीआईपी तथा वीआईपी दर्शन पास की व्यवस्था बंद थी, जिसके चलते गत दो दिनों तक हजारों की संख्या में मातारानी के भक्त गर्भगृह जाकर पूजा-अर्चना के साथ दर्शन कर आशीष पाए। वहीं आज से कामाख्या माता का दर्शन करने के लिए खास लोग भी पहुंच रहे है।