मेषः भाग्योन्नति के नवीन आयाम, सुलभ, दूसरों की सलाह से कामयाबी, व्यावसायिक वातावरण मनोनुकूल, व्यक्तिगत जीवन में नवीन उपलब्धि हासिल।
वृषभः व्यापार में धन निवेश, कठिनाइयों का निराकरण, रचनात्मक कृत्यों की ओर संलग्नता, शत्रु हानि पहुंचाने में असफल, शारीरिक मानसिक कष्ट में कमी।
मिथुनः ग्रहस्थिति विपरीत, आय की तुलना में व्यय अधिक, अकेलेपन की अनुभूति, आपसी संबंधों में मतभेद, स्पष्टवादिता आपके लिए घातक, नवसंपर्क व्यर्थ।
कर्कः अधूरी योजना की पूर्ति, समझदारी से किया गया कार्य लाभप्रद, सम्मान में वृद्धि, स्वयं की प्रतिभा का सदुपयोग, उत्साह में वृद्धि, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य।
सिंहः समय शुभ, नवीन योजना के प्रति रुचि जागृत, आत्मसंयम से सिद्धि, विशिष्टजनों से संपर्क, सामाजिक गतिविधियों की ओर रुचि, जीवन साथी से सहयोग।
कन्याः प्रगति हेतु प्रयत्नशील, सद्विचारों का उदय, आपसी सौहार्द, वैमनस्यता का समापन, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, दांपत्य जीवन मधुर, धर्म-अध्यात्म में रुचि।
तुलाः कार्यों के प्रति उदासीनता, प्रियजनों से विश्वासघात की आशंका, आर्थिक हानि, वैवाहिक जीवन में असंतोष, व्यय की अधिकता, अकेलेपन की अनुभूति।
वृश्चिकः शुभ भावनाओं का उदय, विचाराधीन योजना को मूर्तरूप में परिणित, स्वयं का निर्णय हितकर, जनकल्याण की ओर प्रवृत्ति, व्यक्तित्व को बनाए रखने में व्यय।
धनुः व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, व्यक्तित्व का विकास, विचारित कार्यों में प्रगति का सिलसिला, स्वयं का निर्णय लाभप्रद, पठन-पाठन में रुचि, आत्मिक शांति।
मकरः सामयिक सिद्धि का प्रयास, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, मनोरंजन की ओर रुझान, लाभ का मार्ग प्रशस्त।
कुंभः वांछित प्रगति हेतु किए जा रहे प्रयास असफल, धनागम में बाधा, मित्रों एवं परिजनों से गलतफहमी, व्यापारिक पहलू को लेकर चिन्तित, सुख शांति का अभाव।
मीनः सफलता का सुयोग, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, मनोविनोद के सुअवसर प्राप्त, पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता।
विमल जैन, वाराणसी
मो. : 09335414722