तेजपुर: अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कल प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, तेजपुर द्वारा पांच माइल हायर सेकेंडरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोग्रेमेटिक रिकवरी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बीके देवाहती बहन ने कहा कि राजयोग के अभ्यास से नशे जैसी सामाजिक बुराई पर किस तरह से काबू पाया जा सकता है। बीके कमला बहन ने नशे की लत में गिरफ्त युवाओं की दुर्दशा के बारे में कहा कि इसे दूर करने के लिए अध्यात्म एवं राजयोग का नियमित अभ्यास जरूरी है। इससे न सिर्फ आप नशे की लत से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि अपने भविष्य को भी उज्ज्वल बना सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. सुनंदा तामुली, दुर्लभ चेतिया, दुलमनी बोरा तथा सुजुदुर रहमान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में करीब 200 लोगों ने भाग लिया।