नगांव/विश्वनाथ चाराली: अंतर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन और रोकथाम दिवस पर नगांव पुलिस ने पिछले दिनों जब्त किए गए करीब 9 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थों को जलाया। नगांव पुलिस अधीक्षक नवनीत महंत ने बताया कि जिले के बढ़मपुर स्टेडियम कांप्लेक्स में आज प्रक्रिया के अनुसार नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इसमें हेरोइन 2525.9 ग्राम, गांजा 532.237 किग्रा, नशीली गोलियां/कैप्सूल 18937 और कफ सिरप 1195 बोतलें शामिल थीं।
इन नशीले पदार्थों का अनुमानिक मूल्य 8,74,17,030 रुपए बताया गया है। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी जिला प्रशासन के आला अधिकारी और न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे। जागरूक लोगों ने इसकी प्रशंसा की। दूसरी ओर विश्वनाथ चाराली से निज संवाददाता के अनुसार विश्वनाथ पुलिस ने विश्वनाथ के पानी भंडार पुलिस रिजर्व में इस साल जब्त किए गए लाखों रुपए के नशीली पदार्थों को जलाया। इसमें गांजा, कफ सिरप, हेरोइन आदि शामिल थे।
इस दौरान विश्वनाथ जिला पुलिस अधीक्षक शुभाशीष बरुवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कुलेंद्र नाथ डेका, पुलिस उपाधीक्षक जयंत बरुवा, कार्यवाहक उप-विभागीय महकमाधीश जय शिवानी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, नगरपालिका अधिकारी देवाशीष गोस्वामी, आबकारी विभाग के दीपेन बोरा एवं कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।