गुवाहाटी: दिसपुर थाना अंतर्गत काहिलीपाड़ा में आज सोमवार को बारात लेकर जा रही एक बस बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार सभी 45 यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक बस (एएस-01-एचसी-6049) भांगागढ़ के पहाड़ी सड़क से काहिलीपाड़ा दिशा की ओर जा रही थी। इसी बीच चालक के नियंत्रण खो देने से बस गणेशगुड़ी की दिशा से आ रहे एएस-01- एजेड-2102 पंजीकृृत एक अल्टो कार में टकराते हुए सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय की दीवार तोड़कर परिसर में घुस गई।
पुलिस की मानें तो यह बस कैलाशपुर से काहिलीपाड़ा होते हुए नारंगी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि इस बस में करीब 45 बाराती थे, जो सामान्य रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें जीएमसीएच में मामूली इलाज के बाद घर जाने दिया गया। वहीं इस दौरान अल्टो कार में सवार तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आपातकालीन स्थिति में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस दौरान दो राहगीर भी सामान्य रूप से घायल हुए हैं।