डिगबोई/मार्घेरिटा : तिनसुकिया जिले के डिगबोई में विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गली तथा मोहल्ले में जलभराव होने के साथ सड़कों पर भी पानी भर गया है, जिससे विद्यार्थियों और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं मकानों में बरसात का पानी घुस जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विशेषकर डिगबोई नगरपालिका अंतर्गत मिलन नगर, लाचित नगर और आनंदपाड़ा विगत कुछ दिनों से हो रही बारिश से काफी प्रभावित है। नगरपालिका द्वारा जल निकासी के लिए बने नालों की नियमित सफाई न करवाने से इन इलाकों में बनी नालियां जाम हो गई हैं।
फलस्वरूप नाली का गंदा पानी व गंदगी घरों में घुस रहा है जिससे आम जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इन इलाकों के निवासी हर वर्ष इसी प्रकार जलभराव की समस्या से जूझते आ रहे हैं। इसके बावजूद नगरपालिका द्वारा जनता की समस्या को हर बार अनदेखा किए जाने को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज तथा असंतुष्ट हैं। मार्घेरिटा से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बाद आज मार्घेरिटा में जीवन अस्त-व्यस्त और राष्ट्रीय राजमार्ग डूबा नजर आया। प्रात: छह बजे से भारी बारिश आरंभ हुई और एक बजे तक लगातार बारिश के चलते नदी उफान पर आ गई। मार्घेरिटा सेगुनबाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पानी में पूरी तरह डूब गया और दुकानों में पानी घुस गया। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि भाजपा सरकार से आशा थी कि नालियों का सही ढंग से निर्माण हो ताकि जल जमाव न हो व पानी निकल जाए।