गुवाहाटी: एचबी रोड स्थित महेंद्र मोहन चौधरी हॉस्पिटल के सामने की सड़क में जो गंदगी व्याप्त है, उससे आने जाने वाले लोग काफी परेशान है। इस जगह से पान बाजार थाना महज कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। आलम यह है कि महेंद्र मोहन चौधरी के नव निर्माण स्थल के पास फुटपाथ के किनारे गंदे नालों का पानी एवं कचरे की गंदगी काफी दिनों से दिखाई दे रही है।
डस्टबिन भी आधा भरा हुआ है लेकिन सफाई कर्मचारी सड़क के कचरे को डस्टबिन में नहीं डालते हैं। गंदगी का मुख्य कारण यह है कि पूरे फुटपाथ पर प्लास्टिक बीनने वाले लोगों का जमावड़ा रहता है। पूरे फुटपाथ में कचरे से चुनी हुई प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक का सामान व कार्टून आदि का अंबार लगा रहता है। किसी किसी ने तो टेलीफोन व इलेक्ट्रिक के खंभे पर ही अपना कचरे का झूला बना लिया है। इनके चलते काफी प्लास्टिक का कचरा सड़क पर गिर जाता है और नाले के पानी में बहने लगता है। लेकिन इसकी सफाई की यहां कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है।