नलबाड़ी: नलबाड़ी पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से जहां पूरा नलबाड़ी शहर बाढ़ में जिला एसपी ऑफिस विद्यापुर से लेकर हरि मंदिर गोपाल बाजार से लेकर चौक बाजार चारमीनार चौराहा से लेकर नलबाड़ी कारागार प्रभावित है वहीं पगला दिया का प्रकोप पुल टूट चुके हैं पानी खतरे के निशान से ऊपर चला जाने के बावजूद प्रशासन बचाव कार्य के साथ कोई राहत सामग्री नहीं दिख रहा है। होनारा मांखिबहा गांव गोबरा दल बरनीबारी से लेकर सॉलमारा दाऊदी बर हिलासा नाखेरवाड़ी धमधामा बहजनी कटहल कोच्चि से लेकर बर्मा दुकनिया क्षेत्र बोर विला पोखरा भयंकर बाढ़ की तबाही देखने को मिली। लोगों को शिविर तक ले जाने की व्यवस्था आंचलिक क्षेत्र में एसडीसी लेकर बाढ़ निरोधक अधिकारी दौरा कर रहे हैं।
पश्चिम नलबाड़ी में बर्भाग बरखेत्री मुकलमुआ क्षेत्र प्रभावित है। मंत्री पीयूष हजारिका बाढ़ का जायजा लेने नलबाड़ी जिला से बाक्सा जिला मध्य पहुंचे हैं। बाढ़ के कारण किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और पशुओं की खाद्य सामग्री चोकर भूसी प्रशासन मुहैया करा रहा है जबकि सुलभ मूल्य के चावल के अभाव में अधिकतर लोग परेशान हैं। बाढ़ पानी के कारण चावल सुलभ दुकानदारों द्वारा ना दिए जाने से बाढ़ पीडि़त काफी प्रभावित हुए हैं। नलबाड़ी जिला के सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस प्रशासन को भी हाथ में जूता और कंधे पर बंदूक रखकर बाढ़ पानी में तैनात होना पड़ रहा है। साग सब्जी व खाद्य सामग्री के दाम आकाश छूने लगे हैं। जबरदस्त महंगाई का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। दैनिक मजदूरी करने वाले भुखमरी से जूझ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक शिविर में रह रहे लोगों की पहचान कर राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।