बरपेटा रोड: मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा ने विश्व रक्तदाता दिवस पर लांयस क्लब बरपेटा रोड के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। खराब मौसम एंव भारी बरसात के बावजूद रक्तदाताओं ने बड़ी संख्या में आकर शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त फखरूद्दीन अली अहमद मेडिकल ब्लड बैंक को सुपूर्द किया गया। मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा अध्यक्षा कुसुम मोर एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने रक्तदाताओं एवं रक्तदान शिविर के संयोजकों को धन्यवाद दिया। रक्तदान शिविर की विस्तृत जानकारी मायुमं के निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी ने दी।